देवरिया (ब्यूरो रिपोर्ट) |प्रभारी निरीक्षक बरहज मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम लवरक्षी मे सागौन के बाग में जुआ खेल रहे है | सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये पते पर दबिश दिया गया जहाँ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर 11जुआरी को पकड लिया गया। उनके पास से हजारों रुपये की नगदी बरामद हुई है।पकडे़ गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम रईश अली पुत्र अमीन,लोरु यादव पुत्र सुखदेव यादव,ईश मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद,नरायण यादव पुत्र चन्द्रभान यादव,कृष्णानन्द यादव पुत्र सुरेश यादव,इजहार पुत्र अलाउद्दीन सा0 लवरछी थाना बरहज देवरिया,सुशान्त सोनकर उर्फ सलमान पुत्र मोतीचन्द्र सा0 आजाद नगर उत्तरी थाना बरहज देवरिया,पुष्पराज उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र हृदयनरायण सा0 सोनाड़ी थाना भलुअनी देवरिया,शमशेर शेख पुत्र असरफ शेख,सिंकन्दर अली पुत्र अब्दुल अली,इमरान खान पुत्र अकबर अली सा0 पुराना बरहज थाना बरहज देवरिया बताये व उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते व माल फड-886 रू व जामा तलाशी 284 रू नगद बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना बरहज पर अपराध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Discussion about this post