रुद्रपुर देवरिया –करीब दो महीने से अधिक समय तक आचार संहिता लागू रहने के कारण ठप चल रही तहसील दिवस के अवसर पर रुद्रपुर बड़ी संख्या में पीड़ितों की भीड़ उमड़ी। लेकिन उनमें से अधिकांश को मासूसी ही हाथ लगी और उनकी समस्या का निराकरण तत्काल नहीं हो सका।एडीएम प्रशासन कुँवर पंकज की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया।
तहसील दिवस पर 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर सिर्फ तीन प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजीव उपाध्याय, सीओ अम्बिका राम, कोतवाली प्रभारी ब्रजेश मिश्र व अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Discussion about this post