बकरी को बचाने में पलटा टेंपो कोई को आई चोटें
मझौली राज सलेमपुर से दिलीप कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मझौली राज – आज सुबह 10:00 बजे के करीब मझौली राज मैरवा रोड पर मझौली कब्रिस्तान के करीब बकरी को बचाने में एक टेंपो पलट गया जिसमें बैठे सभी यात्री को हल्की फुल्की चोटे आई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते चलें कि मझौली राज किला चौराहे से एक टेंपो सवारी भरकर सलेमपुर के लिए निकला था अभी कब्रिस्तान के पास पहुंचा ही था कि अचानक रोड पर बकरी आ गई जिसे बचाने के चक्कर में टेंपो रोड पर ही पलट गया ।
ज्ञात हो कि कब्रिस्तान के पास बहुत से लोग बकरी आदि को चराते हैं व उनके लापरवाही के कारण बकरीया व पशु रोड पर आ जाते हैं जिससे आए दिन बाइक सवार लोग व सवारियों से चलने वाले लोगों को भी जान माल का खतरा बना रहता है।
Discussion about this post