Deoria police arrested five people in fight and dispute
बरहज, देवरिया। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13.02.2024 को शान्ति मैरेज हाल लगड़ी देवरिया में आपसी विवाद को लेकर मारपीट के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वादी मारकण्डेय शुक्ला पुत्र स्व0 राजबली शुक्ला निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली की तहरीर पर मु0अ0सं0-82/2024 धारा 147,148,149,307,323,504 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियोग में नामजद अभियुक्त गण दिनेश यादव उर्फ मणि यादव पुत्र विरजा यादव ओमप्रकाश यादव पुत्र विरजा यादव राम छबिला यादव पुत्र विरजा यादव राघवेन्द्र पुत्र राजेश निवासीगण सिसवा थाना भटनी जनपद देवरिया सदन यादव पुत्र राधे निवासी धोबी छापर थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया को मुखबीर की सूचना पर भटवलिया टैक्सी स्टैन्ड के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक सदानन्द यादव संतोष यादव, अजय भारती, आशीष चंद्र यादव, चक्रधारी चौहान, दिनेश सोनकर, अंगद यादव ने गिरफ्तार किया।