अयान चौधरी का रेलवे रणजी में सेलेक्शन से देवरिया के लिए गौरव की बात – नीरज बाजपाई

देवरिया। जनपद देवरिया के आयान चौधरी ने एक बार फिर जनपदवासियों को गौरवान्वित किया है। आयान चौधरी के रेलवे टीम में हुए चयन से उनके चाहने वालों में खुशी का माहौल है। आपको बताते चलें कि देवरिया के हरफनमौला खिलाड़ी अयान चौधरी का रेलवे रणजी टीम में चयन हुआ है। वह चंडीगढ़ में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।अयान के परिवार और गांव के लोग उनके चयन होने से बेहद खुश हैं| वहीं क्रिकेट क्लब के कोच नीरज बाजपाई ने बताया कि अयान चौधरी देवरिया जिले के एक छोटे से गांव के निवासी हैं और वे एक पुराने क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उनका रेलवे रणजी टीम मे दुबारा चयन हुआ है । उनके दुबारा चुने जाने से देवरिया जिले के क्रिकेट खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। नीरज बाजपेई ने बताया कि देवरिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनमें से एक अयान चौधरी भी है जो अपनी योग्यता अपनी काबलियत के बल पर अयान लगतार दूसरी बार रेलवे रणजी टीम मे उनक का चयन हुआ है। नीरज बाजपेई आयान चौधरी के कोच रह चुके हैं।

रामेस्वर प्रजापति उर्फ़ मार्सल ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि आर्यन चौधरी बचपन से ही देवरिया क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं, उनके पास शानदार बल्लेबाजी तकनीक, प्रतिभा, निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की ललक साफ दिखती है. अयान का रेलवे टीम में चयन होने पर जिले भर में हर्ष का माहौल है. अयान चौधरी के चयन पर वरिष्ठ खिलाड़ी डॉक्टर राधेश्याम शुक्ल अतुल वर्मा रामेश्वर प्रजापति विनय गुप्ता अवनीश मिश्रा आशिक अली राहुल सिंह दिनेश यादव अभिषेक रावत, सुजीत चौरसिया करणपाल संजू सिंह विवेक सिंह आदि ने बधाई दी। क्रिकेट कोच नीरज बाजपेई ने शुभकामनाएं दी।

अजय गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *