भागलपुर ब्लॉक क्षेत्र के मौनागढ़वा ग्राम प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा ने बैठक कर ग्राम पंचायत में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया।
ग्राम पंचायत सचिवालय मौनागढ़वा में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं बैठक कर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । इसी सत्र में 2022 /23 में ही सड़कों पर जो कीचड़ या जल जमाव होता है । उसको मूल रूप से समाप्त करने पर कार्य योजना तैयार किया गया और अन्य सभी बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया जैसे तमाम लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त परिवार रजिस्टर नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र दोनों मुफ्त में सचिवालय से दिलाने के लिए निर्देश जारी किया।डॉक्टर कुशवाहा ने कहा की ग्रामीणों की समस्याओं पर हम चर्चा कर त्वरित समस्या का समाधान करेंगे।
- Advertisement -
जिसमे उपस्थित सदस्यों विजय प्रताप राजभर, रामसेवक यादव ,सुरेंद्र शर्मा, प्रेम नारायण ,प्रेम नाथ उपाध्याय, राम मदन राजभर इंद्रदेव प्रसाद, लाल बहादुर राजभर ,अवधेश विश्वकर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा ,सूरज शर्मा ,रामानंद कुशवाहा, भोला विश्वकर्मा ,सदानंद विश्वकर्मा प्रभादेवी शांति देवी, दुर्गेश कुमार, रविंद्र चौहान ,राजेश विश्वकर्मा, संतोष राजभर ,रवि शंकर शर्मा, संतोष कुमार, सूरज राजभर, स्वतंत्र कुशवाहा, रीता देवी पतिया देवी मुन्नीलाल राजभर सहित सैकड़ों नर नारी होमगार्ड ग्रामीण उपस्थित रहे।