बरहज ,देवरिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मौना गढ़वा के प्राथमिक विद्यालय पर मौना गढ़वा के ग्राम डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्रा के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिश्र ने उपस्थित जन समूह संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सरकार लगातार गरीब दबे कुचले ले लोगों के लिए काम कर रही है हमारी सरकार सेवा की भावना से काम करती है जिसका परिणाम निरंतर देखे जा रहे हैंइसमें कहने की कोई बात नहीं है कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा सिर्फ विकास के नाम पर खानापूर्ति का काम किया जाता था लेकिन आज ऐसा नहीं है आज समाज में सभी को उसका अधिकार मिल रहा है।
सरकार का मुख्य उद्देश्य की जो भी योजनाएं चलाई जा रही हो वह निरंतर लोगों के बीच पहुंचे और योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में दिया जा रहा है जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को है। उन्होंने बताया कि आज के समय में अपराधी या तो सलाखों के पिछे है या तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं यह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है उन्होंने कहा कि आज अधिकारी अपने दफ्तर में समय से पहुंच रहे हैं और बिना रिश्वत लिए हर किसी का काम कर रहे हैं जो पहले की सरकारों में सुनने को नहीं मिलता था मौना गढ़वा गांव को मॉडल गांव घोषित किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की लोगों को शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि केवल विकसित कहने से विकास नहीं होता है विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए सरकार के साथ हम सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है लेकिन इसमें आप सभी जब अपना सहयोग करेंगे तभी हम आत्मनिर्भर हो पाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के बरहज संयोजक काशिपति शुक्ला ने उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देने की बात कही।