राज्य

एकजुटता से ही विश्वकर्मा समाज का विकास संभव

भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय नगर के विश्वकर्मा समाज के एक कमेटी की बैठक रविवार को समेश्वर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सरवन विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों का एकजुट होना बहुत जरूरी है, तब ही समाज का विकास संभव है। डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को साथ मिलकर सेवाभाव से एक दूसरे का साथ देना चाहिए, जिससे हम सब खुद आगे बढ़ें एवं दूसरे को भी आगे बढ़ाएं। रामअसरे विश्वकर्मा ने कहा कि आज तक हर पार्टी हमारे समाज के लोगों का सिर्फ उपयोग किया है।जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हमारे समाज को राजनीति भागीदारी नहीं मिलेगी।

छठ पूजा पर घाटों की साफ सफाई

समाज हर क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता को निखारने के लिए आज से मिलकर काम करना शुरू करें। जयप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी भविष्य निर्माता बच्चों व नवयुवकों पर है। बच्चों को शिक्षित एवं हुनरमंद बनाने की जरूरत है। केवलदेव विश्वकर्मा ने कहा कि अब तक हर राजनीतिक पार्टी ने समाज को वोट बैंक की तरह उपयोग किया है। अब नेतृत्व क्षमता निर्माण करने की जरूरत है। भेदभाव करनेवाली राजनीतिक पार्टी को करारा जवाब दिया जाएगा। बैठक में मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, रामछबिला शर्मा, रामअशीष शर्मा,सुरेंद्र शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, रामसकल शर्मा,रमेश मिस्त्री,हरेंद्र मिस्त्री,हरेंद्र विश्वकर्मा सहित समाज के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team