बरहज क्षेत्र के तिलौली में भागवत कथा और रास लीला भव्य आयोजन में कथा व्यास श्री अनिल कृष्ण शास्त्री जी और रासाचार्य श्याम सुंदर जी ने पूरे क्षेत्र को भागवत रंग में रंग दिया है। कथा में आज भगवान कृष्ण के जन्म की लीला और कथा से भक्त जन में भगवान से वात्सल्य प्रेम डूब गए जाने का संदेश देते हुवे श्री श्याम सुंदर जी ने बताया की भगवान को जिस रूप में चाहे वह आने के लिए तैयार है बस हम लोगो को उनके प्रति समर्पित होने की ज़रूरत है तथा द्वारा वताये हुए मार्ग दर्शन पर चलने की आवश्यकता है।
Uttrakhand: UCC बिल पर ओवैसी ने उठाए सवाल कहा,’हम दूसरे धर्म के नियमों को क्यों मानें?’
मुख्य यजमान श्री मती भगवानी देवी जिनके पुत्र विष्णु शंकर तिवारी इस कार्यक्रम आयोजित कर अपने सौभाग्य को सराह रहें है। वही उनके बड़े भाई राम कथा प्रवक्ता सेवक पुत्र कौशल तिवारी कुशल को सराहते हुए नजर आए।
मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर Dr Ashok Kumar Rai ने भक्त जन को सांस्कृतिक राष्ट्र वाद का पाठ पढ़ाया । इस दौरान राम सेवक तिवारी,रमाशंकर तिवारी,संजय मिश्रा,सुनीता तिवारी,मिथिलेश मनी तिवारी, जयनारायन तिवारी,सुरेंद्र तिवारी, विनोद प्रसाद,सुदेश प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।