Dhamma Charika Pad Yatra of Buddhist religious gurus welcomed in Bansi
बांसी | तहसील क्षेत्र के बेलौहा बाजार में सारनाथ से लुम्बनी के लिए यात्रा पर निकले बौद्ध धर्म गुरुओं का शेखर आजाद की अगुवाई में भब्य स्वागत किया गया। शेखर आजाद की अध्यक्षता में बेलौहा बाजार में आयोजित स्वागत समारोह में बडी संख्या में मौजूद क्षेत्र के बौद्ध अनुयाइयों ने सहभागिता की। संतकबीर नगर जिले से निकल कर सिद्धार्थनगर जिले सीमा नवडिहवा चौराहे पर बौद्ध धर्म गुरुओं का बाबूराम गौतम, पंकज कपूर, अमित कुमार, लक्ष्मीकांत व रामजीत आदि साथियों के साथ शेखर आजाद द्वारा फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।
बौद्ध धर्म गुरुओं की धम्म चारिका पद यात्रा का बांसी में हुआ स्वागत
बेलौहा बाजार में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बौद्ध धर्म गुरुओं ने लोगों से बताया कि भगवान् बुद्ध भी ढाई हजार वर्ष पहले हजारों भिक्षुओं के साथ धम्म चारिका पद यात्रा कर अपने विचारों का प्रचार- प्रसार करते थे। बताया गया कि उन्ही पुरानी परम्पराओं की निरंतरता बनाए रखने हेतु पूज्य भिक्खू चन्दिमा थेरो की अध्यक्षता में लोगों में मानवता, भाईचारा व प्राणी मात्र में लोककल्याण की भावना जागृत करतने के लिए सारनाथ से लुम्बिनी तक की पद यात्रा चलाई जा रही है। इस दौरान बौद्ध अनुयायियों में बडी़ संख्या महिलाओं की रही। इसी क्रम में बांसी माघ मेला मैदान में भी पद यात्रा में शामिल बौद्ध धर्म गुरुओं के साथ काफिले का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ग