बरहज ,देवरिया। विधुत उपकेन्द्र लार क्षेत्र के अंतर्गत धमौली गांव की बिजली बिल बकाया को लेकर विधुत विभाग के अधिकारियों ने बन्द कर दिया हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने धमौली गाँव के लोगो को समय से बिजली बिल भुगतान करने का कई बार आग्रह किया गया था। लेकिन ग्रामीणों ने बिल भुगतान नही किया। जहाँ विभाग ने कार्यवाही करते हुए उस गांव की बिजली पूरी तरह बन्द कर दिया गया है। गांव की बिजली आपूर्ति बन्द होने से ग्रामीण तीन दिनों से अन्धेरे में रहने को मजबूर है। वही गांव के पूर्व प्रधान प्रवीण उर्फ चन्दन मिश्रा ने कहा कि गांव की तीन दिनों से बिजली सप्लाई काट दी गई है जिससे सभी ग्रामीण अन्धेरे में रहने को मजबूर है , सबके साथ इस तरह की नाइंसाफी क्यो। इस संबंध में विधुत उपकेन्द्र लार के जेई राजकुमार राम ने बताया कि विधुत कर्मियों द्वारा बिल बकाया जमा करने हेतु धमौली गांव में सूचना देकर आग्रह किया गया है। परन्तु उपभोक्ताओं द्वारा विधुत बिल का भुगतान नही किया जा रहा है। और उन्होंने आगे कहा कि बकाये की सूचना देने जाने व कनेक्शन काटने जाने पर विधुत कर्मियों के साथ कुछ उपभोक्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया है।
तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो में मेरी विजय निषाद को ठोकर इलाज के दौरान हुई मौत