जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में डीएच एस की बैठक संपन्न‌

Updated: 23/12/2023 at 1:22 PM
DHS meeting concluded under the chairmanship of District Magistrate

बरहज‌, देवरिया । जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सायं जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने खराब कार्य करने वाली 32 आशा से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण कड़ी है एवं जनस्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं की सफलता उस पर निर्भर करती है। ऐसे में किसी भी तरह की कोताही क्षम्य नहीं है।

डीएम ने परिवार नियोजन से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। दिसंबर माह में आयोजित विशेष कैंप में अभी तक 1174 नसबंदी की जा चुकी है, जिसमें भलुअनी ब्लॉक में 45, बनकटा में 77 एवं गौरीबाजार में 66 नसबंदी शामिल है। इस वर्ष अभी तक लगभग 2215 नसबंदी हो चुकी है। डीएम ने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के तुरंत बाद दंपतियों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 11 लाख लक्ष्य के सापेक्ष अभी लगभग साढ़े छह लाख आयुष्मान कार्ड ही बने हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

31 दिसंबर तक किसानों को होगा खरीफ मानदेय का भुगतान

डीएम ने जननी सुरक्षा योजना की भी समीक्षा की। माह अक्टूबर तक 31,827 के लक्ष्य के सापेक्ष 25,618 बच्चों का संस्थागत जन्म दर्ज किया गया है। डीएम ने 27 दिसंबर से 27 जनवरी तक छोटे बच्चों को विटामिन ए देने के अभियान की भी समीक्षा की। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर माह में बेहतर प्रदर्शन किया है। एंबुलेंस 102, एंबुलेंस 108, टेली रेडियोलॉजी, बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सीटी स्कैन सेवाएं, डायलिसिस सेवाएं एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम सहित आठ इंडिकेटरों में ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है।

इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीसीपीएम डॉ राजेश, सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं एमओआईसी गण उपस्थित थे।

 

First Published on: 23/12/2023 at 1:22 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India