देवरिया के सिविल लाइन्स में डायल 112 की टीम की वजह से एक शख्स की जान बची .टीम को जानकारी मिली की पुलिस लाइन के निकट आरो प्लांट के पास स्कूटर पर बैठा हुआ पीछे वाला व्यक्ति अचानक वाहन चलाते समय पीछे की तरफ स्कूटर पर ही गिर गया है उक्त सुचना के आधार पर तत्काल 112 टीम मौके पर पहुंची | 

प्रभारी डायल 112 उ0नि0 विनोद कुमार सिंह तत्काल अपने सहयोगियों हे0का0 मोहम्मद तबरेज व हे0का0 धनुषधारी तिवारी की मदद से मुर्छित व्यक्ति को स्कूटर से उतार कर तत्काल सड़क पर लिटाया और प्रभारी डायल 112 उ0नि0 विनोद कुमार सिंह द्वारा अचेत व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट से संबंधित CPR लगभग 5 मिनट तक लगातार दिया गया, ज़ब व्यक्ति होश मे आया, उसके द्वारा अपना नाम राम आशीष यादव निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया । डायल 112 टीम द्वारा सीपीआर उक्त व्यक्ति को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया । जहां उसका इलाज चल रहा है व स्थिति सामान्य है |

 

अजय गुप्ता की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *