राज्य

सैनिकों की तरह ट्रेनिंग में अनुशासन,जरूरी: लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह

भागलपुर/देवरिया। बी जी एम आई सी, भागलपुर में संचालित 49वीं यू पी बटालियन एन सी सी देवरिया का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 175 के दूसरे दिन आज एनसीसी कैडेट्स की दिनचर्या की शुरुआत पीटी से कराई गई। कैडेट्स ने राइफल के साथ तेज चल और थम आर्म्ड फोर्स आदि का जमकर अभ्यास किया।
कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह द्वारा कैडेटों को उद्घाटन संबोधन के दौरान बताया गया कि कैंप के दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप में सभी को इसके लिए उच्च स्तर का अनुशासन बनाए रखना होगा। सभी कैडेटों को सैनिक की तरह विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे आगामी एनसीसी बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी हेतु भी या कैंप महत्वपूर्ण होगा।

लार पुलिस करती रही गस्त चोर चोरी करने में मस्त एक ही दिन में सात घरों में हुई चोरी

नायब सूबेदार बलजीत सिंह तथा हवलदार धन बहादुर श्रेष्ठ के दिशा निर्देशन में एनसीसी कैडेट की अल्फा व ब्रैवो कंपनी के कार्टून ने फील्ड सिग्नल और सेक्शन फॉर्मेशन की बारीकियां को जाना। इसके बाद कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह ने परिसर में चल रही ट्रेनिंग और तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी मेजर भारत यादव कैप्टन योना पाल लेफ्टिनेंट अखिलेश कुमार पांडे प्रथम अफसर एसके मौर्य ने आपदा प्रबंधन राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएं तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बताया।जो एनसीसी कैडेट्स के लिए अनिवार्य है। इस दौरान सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार पालकृष्ण पाल, नायब सूबेदार बलजीत सिंह, बी एच एम कमल राय, वरिष्ठ सहायक राजकमल दीक्षित, सविता प्रसाद कनिष्ठ, सहायक विमलेश कुमार, विभोर शुक्ला एवं समस्त पी आई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ उपस्थित रहे।

Pradeep Kumar Maurya