कूषि विज्ञान केंद्र एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की आय दुगुनी करने वाले गोद के लिए बेगू के खेर पुरा गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाया वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्षता डॉ रतन लाल सोलंकी ने पशुपालकों को बरसात में पशुओं का रखरखाव एवं टीकाकरण की जानकारी दी. पशुपालन विभाग के डॉ बुद्धि प्रकाश मीणा ने पशुओं में बरसात से पूर्व बाह्य परजीवी एवं अंत परजीवी के टीकाकरण उनके प्रबंधन सहायक कालू लाल रेगर ने पशुपालक को दवा का उपयोग व तरीका समझाया व भैस एवं बकरियां को कृमि नाशक दवा पिलाई गई. पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ सुमेर सिंह मीणा एवं उपनिदेशक पशुपालन ने कूषको को दुधारू पशुओं दूध बढ़ाने एवं स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए 50 कूषको को कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से निशुल्क मिनरल मिक्सर 1 किलो ग्राम एवं पशुपालन विभाग की तरफ से पशुओं की टीकाकरण एवं कूमि नाशक दवा वितरित कि डॉ राजेश जलवानिया आभार जताया.
Discussion about this post