राष्ट्रीय लोक अदालत में बातों को चिन्हित कर करें निस्तारण जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह

Updated: 01/12/2023 at 6:00 PM
District Judge Devendra Singh should identify and resolve issues in the National Lok Adalat.

 बरहज, देवरिया । 01 दिसंबर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश देवरिया देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आर्बिट्रेशन के वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु न्यायाधीशगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। 

आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के द्वारा सम्बन्धित न्यायाधीशगण को 09 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में वादों को निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया। 
रतन सेन डिग्री कालेज में रा से यो द्वारा मनाया गया विश्व एडस जागरूकता दिवस

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के वादों का निस्तारण पक्षकारों के साथ आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। यदि किसी भी पक्षकार का आर्बिट्रेशन वाद संबंधित न्यायालय में लम्बित हैं तो वह उस न्यायालय में एक प्रार्थना देकर नियत तिथि पर अपने मामले को लगाकर निस्तारण करा सकते हैं। जिससे पत्रावलियों को संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कर लाभ उठाया जा सकें।

 

First Published on: 01/12/2023 at 5:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India