बरहज: देवरिया खबर देवरिया से क्रीडाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया है कि खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय देवरिया में जूनियर आयु वर्ग के निर्धारित तिथियों में किया जा रहा है।
जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालक वर्ग का वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग बालक/बालिका वर्ग का एथलेटिक्स प्रतियोगिता 08 नवंबर को तथा जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालक वर्ग का ताइक्वान्डों प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता 17 नवंबर को जिला खेल कार्यालय देवरिया के क्रीडागन पर आयोजित किये जायेगें। विजेता/उप विजेता खिलाडियों को आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सीधे उनकें बैंक खाते में नगद पुरस्कार की धनराशि भेज दिया जायेगा।
क्रय विक्रय सहकारी समित के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र व उपाध्यक्ष किरन प्रकाश को बनाया गया
जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपने स्कूल/कालेज के बालक/बालिका खिलाडियों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ससमय भेजना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को अनिवार्य रुप से आयु के लिए आधार कार्ड/जन्म पात्रता प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा। जिस खिलाडी का खाता नही खुला है, वह प्रतियोगिता में भाग नही लेगा।