जिलाधिकारी ने दिया बेटी के विवाह के लिए 1 लाख का चेक

Updated: 12/01/2024 at 8:18 PM
District Magistrate gave a check of Rs 1 lakh for daughter's marriage

बरहज ,देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक मानवीय पहल की है। आज धनाभाव से जूझ रहे एक पिता को अपनी पुत्री की शादी करने के लिए डीएम ने एक लाख रुपये का चेक सौंपा है। जिलाधिकारी की इस दरियादिली की हर शख़्स प्रशंसा कर रहा है।

         डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हर्निया सहित कई बीमारियों से जूझ रहे गढ़वा मिश्र निवासी विश्राम कुमार को कुछ सूझ नहीं रहा था। 21 जनवरी को बेटी की शादी चुरिया निवासी महेंद्र कुमार पुत्र रामलाल फेंकन से होने वाली है और शादी की तैयारी बिल्कुल नहीं हो पाई थी।खराब सेहत की वजह से कई दिन तक अस्पताल में एडमिट थे। अभी हाल ही में उनको डिस्चार्ज किया गया है। वे खुद को आर्थिक और शारीरिक रूप से वे अक्षम महसूस कर रहे थे। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर 21 तारीख को बिना किसी तैयारी के वे अपनी बेटी का कन्यादान कैसे करेंगे। इसी बीच वन स्टॉप सेंटर की टीम ने जिलाधिकारी को विश्राम कुमार की सेहत और खराब सेहत की जानकारी दी। डीएम ने पूरी संजीदगी के साथ प्रकरण को लिया और आज एक लाख रुपये का चेक विश्राम कुमार को सौंपा। डीएम ने हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया और शादी के लिए शुभकामनाएं भी दी।

       इस मानवीय पहल से अभिभूत विश्राम कुमार ने डबडबाई आंखों से जिलाधिकारी का तहे दिल से आभार वक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएम साहब ने बहुत मुश्किल समय में उनकी मदद की है। वे वाकई पूरे जनपद के अभिभावक है। उन्होंने जिलाधिकारी को 21 जनवरी को अपनी बेटी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित भी किया।

 

First Published on: 12/01/2024 at 8:18 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India