राज्य

जिलाधिकारी ने ब्रेकर्स एवं विभिन्न योजनाओं अंतर्गत ऋण आवेदन संग की बैठक

बेवजह लोन लटकाया तो होगी कार्रवाई :डीएम

बरहज ,देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स और विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने नोडल विभाग एवं बैंक को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए लाभर्थियों को शीघ्रतिशीघ्र लोन डिसबरस्मेंट करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि विभिन्न रोजगारपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं को शासन की मंशानुरूप सफल बनाने में बैंकर्स की भूमिका अहम है। यदि अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में कोई बैंकर लापरवाही बरतता और लोन को बेवजह लटकाता मिलेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। 

किसान सम्मान योजना के अंतर्गत रवि फसल में प्रतियोगिता हेतु आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक

बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि कुल 101 आवेदनकर्ताओं ने लोन हेतु आवेदन किया, जिसमें से 43 लोन स्वीकृत हुए और 23 में ही पैसे डिसबर्स हुए। इसी प्रकार ओडीओपी योजना में कुल 65 आवेदन आये, जिसमें विभिन्न बैंकों द्वारा 35 प्रस्ताव स्वीकृत किये गए और 19 का ही डिसबर्समेंट हुआ। लोन प्रस्तावों के अकारण लंबित रहने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और आगामी एक सप्ताह के भीतर सभी प्रस्तावों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। बैठक में बकरी पालन के लिए आवेदन करने वाले 20 उद्यमी भी शामिल हुए हैं। उन्होंने विभिन्न बैंक के साथ अपने अनुभव साझा किया। डीएम ने बैंकरों को बकरी पालको की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। डीएम ने बकरी पलकों को वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि जनपद की भूगोल एवं जलवायु के अनुसार बंगाल बक, बराबरी और अफ्रीकन बोअर प्रजाति की बकरियों का पालन लाभप्रद रहेगा।बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुणेश कुमार, उपयुक्त उद्योग खुशबू सिंह सहित विभिन्न अधिकारी बैंकर एवं बकरी पालक व अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

 

Vinay Mishra