District Magistrate inspected the ambulance
बरहज ,देवरिया | जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज सायं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रतिस्थापित होने वाली एंबुलेंसों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को आधुनिक सुविधाओं से युक्त 14 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं, जिन्हें खराब एंबुलेंस से प्रतिस्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय एंबुलेंस की संख्या पुनः 77 हो जाएगी। इससे जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। डीएम ने बताया कि शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन करा इन एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, डॉ पूनम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
मार्गशीर्ष माह कब प्रारंभ होता है? जानिए इस महीने में गुरुवार के व्रत का महत्व