राज्य

जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कार्यालय वेयरहाउस का निरीक्षण

 बरहज ,देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यालय वेयरहाउस में रखे ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईवीएम का रखरखाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को इस कक्ष में प्रवेश न करने दिया जाये। डीएम ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही निगरानी के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कक्ष के भीतर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होना आवश्यक है। कक्ष में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का अंकन अनिवार्य रूप से पंजिका में किया जाए।

इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर मिश्रा, बीजेपी से गंगा शरण पांडेय, अंबिकेश पांडेय, सपा से छेदी लाल यादव, बीएसपी से विकास प्रसाद, कॉंग्रेस से अशोक कुशवाहा, आप से हरिनारायण चौहान आदि मौजूद थे।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra