जिलाधिकारी ने किया जल जीवन मिशन की समीक्षा

Updated: 03/01/2024 at 1:17 PM
District Magistrate reviewed Jal Jeevan Mission

बरहज, देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने प्रत्येक दशा में मार्च 2024 तक समस्त परियोजनाओं को पूर्ण करने के साथ सभी घरों में पाइप लाइन के जरिये स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं को युद्धस्तर पर कार्य कर पूर्ण किया जाए। शासन की प्राथमिकता के कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जल निगम के अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत कुल 832 परियोजनाओं पर त्रिपक्षीय एग्रीमेंट कर लिया गया है तथा 733 पर कार्य किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर नल से जल योजना सरकार के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। प्रत्येक दशा में मार्च 2024 तक समस्त परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए। यदि कहीं परियोजनाएं रुकी हुई है उन्हें यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाए।

अधिशासी अभियंता द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि अभी 25 परियोजनाओं के लिए निर्विवादित भूमि नहीं मिल सकी है, जिस पर डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित उप जिलाधिकारियों से समन्यव कर भूमि की उपलब्धता प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराई जाए।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिल आनंद, हरिश्चंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

First Published on: 03/01/2024 at 1:17 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India