राज्य

कोर्ट के निर्देश पर चकरोड़ का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

बरहज , देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लबकनी ईश्वर के निवासी विजेंद्र राय उर्फ ब्लू राय एवं डगरू पाठक ने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण को लेकर एक हाईकोर्ट में ग्यारह जनवरी को हाईकोर्ट में वाद दाखिल करते हुए यह कहा कि कि लबकनी से लेकर महेंन तक ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है जिसमें नौव मीटर चौड़ा करने के बाद भी मेरे निजी जमीन चक संख्या 126,136,129,140,141 को प्रभावित करके मानक से अधिक चौड़ा किया जा रहा है ।जिसके उच्च न्यायालय प्रयागराज  कोर्ट द्वारा जिलाधिकारी को कोर्ट ने निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करें। हाई कोर्ट के निर्देश पर सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी ने मौके का स्थली निरीक्षण किया। एवं अपील कर्ता की सहमति के बिना चक रोड़ न बने का निर्देश दिया। 

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra