मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीछक बस्ती परिछेत्र ने समाधान पर सुनी समस्याए, दिया शीघ्र निस्तारन का निर्देश

Updated: 25/12/2023 at 1:50 PM
Divisional Commissioner and Inspector General of Police, Basti circle listened to the problems and gave instructions for immediate disposal

बांसी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को  मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह व आई जी बस्ती आरके भारद्वाज  ने जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारण का  निर्देश  दिया।समाधान दिवस में कुल 6 मामलें पेश हुए जिसमे एक का भी मौके पर निस्तारण नही हुआ। थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह  व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती  आर०के०भारद्वाज की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के थाना कोतवाली बांसी में जनसुनवाई की गयी । इस अवसर पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त  ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण ​सुनिश्चित कराएं। 

श्री राम कथा का शुभारंभ राजन जी महाराज द्वारा बारीपुर हनुमान मंदिर पर किया गया 

वाद समाप्त थाना समाधान दिवस राजस्व टीम व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराये। आई जी  ने थाना बांसी के अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर का अवलोकन किया गया व प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद से सम्बंधित मामलो में शिकायत प्राप्त होने पर उसका इंद्राज थाना समाधान दिवस रजिस्टर व भूमि  विवाद रजिस्टर में भी करें। कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही की जाय।  यह सुनिश्चित किया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। मौके पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल  ,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल  , राजस्व व  पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे । 

First Published on: 25/12/2023 at 1:50 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India