Divisional Commissioner inspected Bansi Tehsil
बांसी । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के साथ तहसील बांसी का निरीक्षण किया गया। सोमवार को डीएम पवन अग्रवाल के साथ बांसी तहसील पहुंचे आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह को गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी गयी। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री सिंह ने संग्रह कार्यालय में बड़े बकायेदारो की पत्रावली तथा कुर्की की फाइल का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई का ध्यान रखने व आलमारी को ठीक कराने का निर्देश दिया । अभिलेखागार व भूलेख आदि पटलो का भी मंडलायुक्त द्वारा निरीक्षण कर संबधित पटल सहायक को फाइलों का रख-रखाव सही ढंग से रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर, उपजिलाधिकारी बांसी कुणाल, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप कुमार यादव के अलावा अन्य संबधित अधिकारी, पटल सहायक व कर्मचारीगंण भी उपस्थित रहे।