भदोही। काशी प्रयाग के मध्य स्थित सेमराधनाथ में हर वर्ष माघ मेला का आयोजन किया जाता है। जहां पर काफी दूर दूर के कल्पवासी आते है। जो मेला समिति और जिला प्रशासन के सहयोग के आयोजित होता है।
शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने गंगापूजन और ध्वजपूजन करके मेला के शुभारंभ किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस मेले को बडा ही पुनीत बताया। कहा कि काशी प्रयाग के मध्य यह भूमि पवित्र है। जिसमें जिला के सभी विभाग के लोगो को निर्देशित किया गया है। जिसमें लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला पंचायत को भी कार्य दिया गया है जो चौदह जनवरी से पहले पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौप दी गई है। टेंट, शौचालय, बिजली, चकरप्लेट, इत्यादि कि व्यस्था संबंधित विभाग और मेला समिति करेगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार ने सुरक्षा को लेकर बताया कि एक पुलिस चौकी, नियमित ड्यूटी, पीएसी, महिला पुलिस व्यवस्था रहेगी। इस पर कल्पवास के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। सेमराध में माघ कल्पवास मेला का आयोजन 1996 से किया जा रहा है। मेला आयोजन समिति के तरफ से चकरप्लेट और लकड़ी की व्यवस्था कराने की मांग की। मेला किसी व्यक्ति का नही है और इसे किसी न शुरू किया है जो बाबा सेमराधनाथ की कृपा से होता है। महाराज ने कहा कि आश्वासन न हो ब्लकि उस पर कार्य हो।
Discussion about this post