करे योग रहे निरोग उप जिला धिकारी बरहज

Updated: 22/06/2023 at 5:38 PM
उप-जिला-धिकारी-बरहज
बरहज देवरिया: शासन के मनसा के अनुसार एक 21जून दिन बुधवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी बरहज योगेश कुमार गोंड एवं तहसीलदार अश्वनी कुमार के साथ नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह एवं नायब तहसीलदार प्रदीप मौर्या ने योग कर बरहज की जनता से यह अपील की कि आप सभी लोग योग करें और अपने शरीर को स्वस्थ बनाएं उप जिलाधिकारी बरहज योगेश कुमार गोंड ने बताया कि आदिकाल में जब किसी औषधि का प्रचलन नहीं था तब हमारे ऋषि मुनि प्रकृति से जड़ी बूटी एकत्रित कर लोगों को ठीक करते थे यही नहीं योग से शरीर को स्वस्थ रखते थे तो अध्यात्म से पूरे अंत मन को स्वस्थ रखते थे जिससे उनके पास दिव्य दृष्टि हुआ करती थी और बिना किसी संसाधन के मनुष्य के चरित्र एवं व्यक्तित्व को पहचान जाते थे। तहसीलदार अश्वनी कुमार ने बताया कि हम दिन प्रतिदिन आधुनिक बनते जा रहे हैं जिससे हमारी शरीर कोमल होती जा रही है और हम आलस के शिकार होते जा रहे हैं उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग परिश्रम नहीं कर रहे हैं जिससे उन्हें नाना प्रकार की बीमारियां ग्रसित होती जा रही हैं अतः हम सभी संकल्पित होकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करें एवं वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने आसपास एक पौधा अवश्य लगाएंगे
First Published on: 21/06/2023 at 1:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India