करे योग रहे निरोग – विजय लक्ष्मी गौतम

कैबिनेट मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बभनौली छत्रिय ग्राम सभा के अमृत सरोवर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पहुंचकर अपने स्वयं योग कर लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी श्री लक्ष्मी ने बताया कि आज से पहले ऋषि मुनि योग करके 100 वर्षों से ऊपर बिना किसी औषधि का सेवन की जिंदा रहते थे लेकिन कुछ समय पूर्व हम योग को पूर्णतः भूल चुके थे लेकिन प्रधानमंत्री के निर्देशन में हम पुनः अपने ऋषि महर्षियों के मार्गों पर चलने का संकल्प लिया है जिससे अन्य देशों के भी लोग हमारे देशों का अनुसरण कर योग करके जटिल से जटिल बीमारियों को ठीक करने के लिए लोगों को सलाह दिया जाता है और सभी लोग योग से स्वस्थ भी हो रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं है।
शिविर में राज्य मंत्री के साथ प्रमोद सिंह, आलोक सिंह, भोला सिंह, सदानंद कुशवाहा, सिंटू सिंह, निराकार मिश्रा, डीपी सिंह, के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team