तालापारा नगर के 70 बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन

Updated: 09/08/2022 at 7:38 AM
IMG-20220808-WA0052
राकेश शर्मा (The Face Of India News)बिलासपुर। एक रुपया मुहिम एवं स्पीड स्कोडा शोरूम बिलासपुर के तत्वाधान में बिलासपुर तालापारा के 70 बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्कोडा कुशाक एवं स्लाविया से शोरूम में ले जाया गया स्कोडा के स्टाफ एवं बच्चों ने राष्ट्र गान गा कर समारोह की शुरुआत की जिसके फलस्वरूप स्कोडा के मार्केटिंग टीम ने बच्चों को स्कोडा की गाड़ियों के फंक्शन की जानकारी दी,.ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूबसूरत कलाकृति बनाई कुछ बच्चों ने खूबसूरत अपने सपनो का आकार ही ड्रॉइंग शीट पर उकेरे, बच्चों का उत्साह देखने योग्य था, साथ में बच्चों के लिए नास्ते की व्यवस्था की गई थी, बच्चों को सम्मान स्वरूप स्टेशनरी का सामान कॉपी पेन, क्रेयान कलर, स्केल, पेंसिल आदि सामग्री वितरण करवाया गया तत्पश्चात उन्हें शहर भ्रमण करवाते हुए वापस उनके घर तक पहुंचाया गया प्रबंधक संदीप निखारे ने बताया कि स्पीड स्कोडा अपने कस्टमर्स के साथ मिलकर इस तरह की सीएसआर एक्टिविटी करती रहती है.निकट भविष्य में स्वास्थ्य एवं प्रकृति के प्रति प्रेम के लिए एक कैंपिंग एक्टिविटी जल्द ही कराने की बात भी उन्होंने कही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कोडा स्टाफ संदीप निखारे, मनीष कुर्रे, अंगेष मनहर, पायल राउत, भावना गुप्ता, सुमित निर्मलकर, मुकेश, निरंजन, अमर, रितेश, ओम, दीपक कुमार, विकास कोसले, सुनीता, गुलाबा, लता ,हरी का विशेष योगदान रहा।
First Published on: 09/08/2022 at 7:38 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India