बरहज, देवरिया। सड़क दुर्घटना कानून को लेकर वाहन चालकों ने आज हड़ताल किया जिसका असर देखने को मिला रोडवेज बस ट्रक टेंपो अन्य वाहनों सहित वाहन मालिकों ने खड़ा करके इसका विरोध जताया रोडवेज वाहनों के लिए लागू हुए हिट एंड रन कानून को जगह-जगह विरोध जताया गया हिट एंड रन कानून में 7 लख रुपए जुर्माना और 10 साल तक के जेल का प्रावधान है हड़ताल के वजह से आज 1 जनवरी को नए साल पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा बरहजनगर में काफी यात्रियों की भीड़ देखी गई यात्री जगह-जगह वहां की तलाश कर रहे थें आज सुबह से देर शाम तक की भी रोडवेज बस या प्राइवेट वाहन बरहज से देवरिया बरहज से बड़हलगंज आते जाते नहीं दिखाई दिए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जान लें रेलवे के नया नियम नहीं तो बाद पछताना पड़ सकता है