बरहज, देवरिया | जनपद के अंतर्गत राशन कार्ड के अभाव मे गरीबो को राशन सामग्री का मिलना राशन कार्ड के अभाव मे टेढी खीर है। वर्षो से पात्रों के लिऐ पोर्टल नहीं खुले, राशन कार्ड नया नहीं बनने से गावो में ग्राम प्रधानो को झेलना पड़ रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड से बंचित गरीबों का राशन कार्ड कैम्प लगाकर बनवाने की जरुरत है। अपात्रों से कार्ड काट दिए जाए तो अधिक कार्ड नहीं बनवाने पड़ेंगे क्योंकि गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं वही अपात्र राशन लेकर दुकानो पर बेच दे रहे है। सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों का राशन बनाया जाए जिससे कि गरीब राशन से वंचित न रह जाये गरीबों को राशन कार्ड कैम्प लगाकर बनवाने की जरुरत है।
अनंत पीठ में मनाई गई गीता जयंती