बेमौसम हुई बारिश से ईंट भट्ठा मालिको को हुआ लाखो का नुकसान पकने से पहले गली ईंटे

Updated: 30/01/2023 at 1:53 PM
IMG-20230130-WA0021
मनासा: क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीती रात रविवार को हुई तेज बारिश ओर ओलावृष्टि से ज्यादातर भट्टों पर पकने के लिए तैयार ईंटें पानी में गलकर खराब हो गईं। बारिश ने ईंट भट्टा मालिकों को कर्ज में डुबा दिया है। आसपास के क्षेत्रों में ईट बनाने का काम पिछले दो माह से चल रहा था। इसके बाद ईंट पकने के लिए भट्‌टे लगाए जाने थे, लेकिन रात से शुरू हुई बेमौसम बारिश हो जाने से बनी ईंट पानी में गल गईं। जिससे प्रत्येक ईंट निर्माता को बारिश के चलते एक से दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर तो बारिश ने छोटे स्तर पर ईंट भट्टे लगाने वालों को कहीं का नहीं छोड़ा है। ग्राम भाटखेड़ी के ईंट भट्टा व्यापारी ने बताया के बेमौसम हुई बारिश के कारण ₹40000 का नुकसान हुआ है वही ₹40000 फिर से ईट बनाने के लगे हैं ऐसे में करीब 80 हजार एक भट्टे पर नुकसान हुआ है ओर करीब 20 हजार से अधिक ईंटें पानी से गल गईं। मनासा सहित आसपास क्षेत्र में बारिश ने ईंट भट्टा मालिकों को कर्ज में डुबा दिया है। वही सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा एवं अभी भी बारिश के आसार दिख रहे है।मनासा वन विभाग टीम ने नई ननोर में रेस्क्यू कर पकड़ा एक विशालकाय मगरमच्छखाटू श्याम राजस्थान जाने वाले पद यात्रियों का राजस्थानी होटल केसरपुरा (नयागांव) में हुआ भव्य स्वागत
First Published on: 30/01/2023 at 1:53 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India