संवाददाता राकेश शर्मा
दुर्ग। क्षेत्र के सक्षम जन फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती सुमन ठाकुर ने अपना जन्मदिन दुर्ग पुल गांव चौक वृद्धाश्रम में पहुँच कर मनाया और उन्हें जरूरत के सामान वितरण कर बुजुर्गो का आशिर्वाद लिया साथ हि संस्था द्वारा भजन एंव मनोरंजन की व्यवस्था कर उनके साथ समय बिताया गया। उक्त जानकारी संस्था कि सुमन द्वारा प्रदान कि गई। इस दौरान अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव हरि सिंह सोलंकी, सुश्री स्नेहा डहरिया, सुनील गुप्ता, वैशाली बंजारे, पूजा सरसुधे, मानसी डहरिया आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post