Updated: 14/07/2022 at 8:52 AM

Durg News छत्तीसगढ़ के प्रथम स्काइडाइवर लोकांत वर्मा 15000 फ़ीट की ऊंचाई पर रूस में तिंरगा लहरा कर युवाओ के लिए बने आदर्श
दुर्ग। क्षेत्र के प्रथम स्काइडाइवर लोकांत वर्मा ने स्काइडाइविंग का क्षेत्र चुनकर छत्तीसगढ़ के लिये अब तक का बिल्कुल अछूता क्षेत्र चुना है और अपनी जांबाजी दिखाई है। निः सन्देह इनकी मेहनत आगे और अनेकों युवाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन है कि विशिष्ट प्रतिभा के साथ स्वयं के बलबूते व कठिन प्रशिक्षण से तपाकर खुद को कुंदन कर लेने वाले इस युवा को आगे आने वाले स्वर्णिम अवसरों के लिये आर्थिक सुविधा मुहैया करवाएं। जिससे भविष्य में लोकांत वर्मा के प्रतिनिधित्व में हमारा छत्तीसगढ़ भी खेल के इस क्षेत्र में अपना दमखम दिखा सके। लोकांत वर्मा जिन्होंने 15000 फ़ीट की ऊंचाई पर रूस में तिंरगा लहराया है। उनके सपनों की ऊँचाई एवरेस्ट से भी अधिक है आइये जानते हैं उनके सपनों की उड़ान की कहानी उन्ही की जुबानी..



First Published on: 14/07/2022 at 8:52 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments