राज्य

शहर से लेकर गांव तक दशहरा मेला संपन्न

युवाओं के हर्षोल्लास में डीजे को लेकर काफी नाराजगी दिखी
शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जित

भागलपुर देवरिया: मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में दशहरा का मेला लगा जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ मूर्ति विसर्जन और मेले मे शामिल हुए। मां दुर्गा की प्रतिमा शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन किया गया। हर साल की भांति इस वर्ष भागलपुर में भव्य दुर्गा पूजा पंडालों मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। शांति पूर्ण रूप से प्रतिमाओं का विसर्जन काली चरण घाट पर किया गया। दशहरा के इस पावन पर्व पर मेले में चारों तरफ दुकानें सजी हुई थी। मूर्ति विसर्जन करने वालों को पहले से नहीं बताया गया था कि आप डीजे कितने की संख्या में बढ़ेंगे। बाद में इनके डीजे खुलवाए गए और मूर्ति विसर्जन होने में कम से कम 2 घंटा विलंब हो गया।

मराठा आरक्षण पर सरकार की चुप्पी के बीच मनोज जारांगे-पाटिल ने दूसरी भूख हड़ताल शुरू की

मूर्ति विसर्जन करने वालों को काफी मायूस होना पड़ा प्रशासन के इस रवैए से,भागलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बैकफुट पर मईल पुलिस, मजिस्ट्रेट के सामने मानक के विपरीत बंधा डीजे, शीतला माता मंदिर की मूर्ति के साथ पुलिस का भेदभाव दुर्भाग्यपूर्ण लोगों का कहना है कि कुछ लोग के साथ ऐसा व्यवहार अच्छा नहीं रहा।पुलिस मूर्ति विसर्जन में चाक चौबंद व्यवस्था रही। किसी भी तरह की अश्लील गाने नहीं बजे, सब प्रशासन के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मईल पुलिस एस ओ गोरख नाथ सरोज तहसीलदार रविंद्र मौर्य भागलपुर चौकी प्रभारी सतगुरु मिश्रा दीवान धर्मेन्द्र यादव तथा अनेकों पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर लगे हुए थे। भागलपुर मुख्य चौराहे से लेकर काली चरण घाट तक लाईट की व्यवस्था की गई थी।
Korean महिलाएं टाइट स्‍किन के लिए पीती हैं ये चाय

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya