नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए लगेगी ड्यूटी

Updated: 17/01/2024 at 6:14 PM
TFOI-UPDATE-NOTIFICATION-20230923_184609-10

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 5525288 छात्र छात्राओं की नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पौने तीन लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रहा है। इस बार कक्ष निरीक्षकों का कंम्यूटराइज्ड परिचय पत्र होगा जिस पर क्रमांक और क्यूआर कोड भी अंकित होगा। इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों के स्नातक के विषय और कक्षा में पढ़ाने वाले विषय का भी उल्लेख होगा। जिससे उस विषय की परीक्षा में उनकी ड्यूटी न लगाई जाएग। कुल मिलाकर यूपी बोर्ड पूरी तरह से नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए हर कड़े इंतजाम में जुटा हुआ है।
22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसमें सम्मिलित होने वाले कक्ष निरीक्षक को एक सप्ताह पहले परिचय पत्र कराये जायेगे। इसके लिए एक सप्ताह पहले जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से परिचय पत्र डाउनलोड करके परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित कर सभी को उपलब्ध कराएंगे। इस वर्ष में परीक्षा में सभी की ड्यूटी डीआईओएस ही लागाये जायेंगे।

सरकार की विभिन्न योजनाओं से रूबरू हुए लोग

First Published on: 17/01/2024 at 6:14 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India