पचमढी की सुन्दरता पर अव्यवस्था की काली छाया
मनोज दुबे,
पचमढी देश का मनोहारी पर्यटन और धार्मिक स्थल है जिसकी कमान पचमढी छावनी परिषद को सौपी छावनी परिषद रक्षा मंत्रालय से जुडा हुआ है जिसकी कमान सेना के ब्रिगेडियर इस छावनी के अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ.सहित बाइस प्रसीडेंट एवं छावनी के चुने हुये मेम्बर्स होने के बाबजूद यदि छावनी परिषद नगर का दौरा किया जाये तो सेना के अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ.सहित बाईस प्रसीडेंट की नाक के नीचे वैसे तो गंदगी का आलम खुले रुप मे देखने को मिलेगा.
- Advertisement -
साथ ही वार्ड क्रंमाक 2 नेहरू मार्ग गली का बुरा हाल है, यहां आवारा मवेशियों का जमघट तो लगा ही रहता है साथ ही जब जानवरों को पालने गौशाला का निर्माण किया गया है तब यहां घरों मे जानवर रखने की अनुमति किसने प्रदान की… सारा दिन मवेशी गलियों मे घूमकर गंदगी करते है अतः जानवरो को रहवासी ईलाके से हटाकर गौशाला मे रखने के लिए क्या छावनी परिषद उचित कदम उठायेगे या ढांक के वही तीन पात कहावत चरितार्थ करेगे.
इस संदर्भ आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत करा रहा हूँ…पचमढी देश का ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल होने के साथ नगर की सुरक्षा व्यवस्था देखरेख , साफ सफाई आदि की व्यवस्था छावनी परिषद पचमढी को सौपीं गई है,पचमढी नगर का दौरा ऊपरी चमक धमक से अधिकारियों का दिल जीता जा सकता है और वाहृ वाहि भी लेकिन इस ,सबके बाबजूद पचमढी छावनी नगर के अन्तःर्गत वार्ड क्रं. 2 नेहरू मार्ग मे बनाई गई छावनी परिषद के वरिष्ठ इंजीनियरों की देखरेख मे सार्वजनिक गंदे पानी की नाली मे बाटर लेबल नहीं मिलाया गया जिसके चलते गंदा पानी जमा होने से तमाम् मच्छर मख्खियों का जमघट लगा रहता है बीमारी फेलने की आशंका सदैव बनी रहती है इस और सी.ई.ओ.छावनी का ध्यान आकर्षित किया गया समस्या जस की तस बनी हुई है.
2. छावनी परिषद द्वारा आवारा जानवरों हेतु ध्यान भी आकर्षक किया जा चुका है…छावनी परिषद के वाहन मात्र लाऊंड स्पीकर से ऐलान करने के अलावा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई… फलस्वरूप जानवरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से सारा नगर गवाह है.
3. छावनी नगर पचमढी द्वारा घरेलू जानवरों के पालने हेतु गौशाला का निर्माण किया गया इसके लिए छावनी परिषद के बाईस प्रसीडेंट सहित इलेक्टेड मेम्बर सहित सी.ई.ओ.धन्यवाद के पात्र भी है,परन्तु वही सारे नियम कायदों को तोडकर वार्ड 2 नेहरू मार्ग मे एक मकान के अन्दर जानवर रखे गये है..जिसका मलमूत्र गली मे बहता तो है ही साथ पूरी गली दुर्गंध से सराबोर रहती है…. आपसे आग्रह है ठोस कार्यवाही कर समस्या का समाधान कर गली के वांशिदो को निजात दिला सके उपयुक्त कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे तो यह गंदगी और अव्यवस्था से निजात मिलेगा क्या छावनी परिषद अध्यक्ष, सहित छावनी सी.ई.ओ.एवं बाईस प्रसीडेंट एवं इलेक्टेड मेम्बर अपनी जागरूकता का परिचय देगे?
सधन्यवाद सहित