Education material was distributed to students
बलिया| विद्या भवन नारायनपुर , वासडीह , बलिया,मे पूर्वांचल प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को शिक्षा सामग्री वितरण की गयी. उस अवसर पर उपस्थित,(संदीप सिंह (सैंडी) बसडीह विधान सभा क्षेत्र,) (अनुप कुमार सिंह । अमर शहीद सेवा समिति अध्यक्ष ) (उपेंदर सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष करनी सेना ) समीर यादवजी, डा०मुंस्फा अलीजी, सुरेन्द्र पाण्डेयजी, राजेश गुप्ताजी, रोहित पाण्डेय जी आदि उपस्थित रहे ग्रामीण जन ।
जिलाधिकारी ने किया राजकीय धान क्रय केंद्र बांसडीह का निरीक्षण