सलेमपुर देवरिया/दो पहिया वाहन पर सवार होकर गोविंद कुमार 30 पुत्र नथुनी प्रसाद निवासी अलगटपुर थाना भटनी जनपद देवरिया एवं पीछे बैठे रामाश्रय प्रसाद पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी शंकरपुरा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया खिचड़ी लेकर अपने रिश्तेदार के यहां पड़ोसी जनपद मऊ जा रहे थे अभी ये लोग सलेमपुर के विराजमल ढाले के समीप ही पहुंचे थे कि किसी से ठोकर लग जाने के कारण रामाश्रय प्रसाद जमीन पर गिर गए जिसे पीछे से आ रही अज्ञात वाहन रामाश्रय प्रसाद को रौंदकर भाग निकला जिससे मौके पर ही रामाश्रय प्रसाद की मौत हो गई चालक गोविंद प्रसाद एवं बाइक सुरक्षित बताई जा रही है घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।