रिपोर्टर : सुधीर तिवारी बलिया
भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सिकन्दरपुर( बलिया ) तहसील प्रशासन द्वारा स्थानीय तहसील के सभागार में शुक्रवार की दोपहर को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को मोबाइल एप्प का प्रशिक्षण दिया गय। बताया गया कि मोबाइल में निर्वाचन सम्बन्धी आपको कैसे काम करना है।
साथ ही गरुडा एप्प वोटर हेल्प लाइन के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपजिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी काम को प्रमुखता के साथ करना है।इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही दण्डनीय होगी तथा काम में लापरवाही बरतने पर वेतन रोक दिया जाएगा।तहसीलदार श्रवण कुमार राठौड़ एवं आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discussion about this post