बरहज। बरहज तहसील के बार संघ का चुनाव बड़े जोरशोर के साथ सम्पन्न हुआ ।अध्यक्ष पद के लिए बहुत ही काटे की लड़ाई रही।अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खुर्शेद आलम ने 4मतो से अपने प्रतिद्वंदी नागेन्द्र सिंह को पराजित किया ,तथा वही तारकेश्वर तिवारी ने अमरेश यादव को हराकर तारकेश्वर तिवारी ।महामंत्री पद के लिए जीत हासिल की।
एल्डर्स कमेटी और चुनाव अधिकारी रामलाल यादव, विमलेश रावत, कृष्ण चंद दीक्षित, सुरेंद्र दीक्षित, और राजकिशोर के सानिध्य मे चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी। इसको लेकर तहसील परिसर में पूरे दिन अधिवक्ताओं में गहमागहमी का माहौल रहा।उम्मीदवार अंतिम समय तक अपनी जीत हासिल करने के लिए कोशिश दर कोशिश करते देखे गये।मतगणना के उपरांत एल्डर्स कमेटी की तरफ से विजयी प्रत्याशियों की घोषणा किया गया।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि नागेंद्र मिश्र उपाध्यक्ष, त्रिपुरेश मिश्र कोषाध्यक्ष, मुरारी भारती संयुक्त मंत्री, जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में उध्दव प्रसाद, राममनोहर चौहान, विरेन्द्र यादव, चंद्रगुप्त यादव, राकेश मिश्र, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए धात्री पूजिता यादव व मनीष पाल चुने गये।