भाटपार रानी,देवरिया। विद्युत बकाया बिल भुगतान हेतु एक मुस्त समाधान योजना ओटीएस अंतर्गत बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र भाटपार रानी के बिल काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी थी ।परंतु सर्वर पूरे दिन फेल रहा। इससे विद्युत उपभोक्ता कतार लगाकर पूरे दिन परेशान रहे।
बूथ पर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने से न छूटें युवा- राजेश कुमार
समस्त विद्युत भार के घरेलू , वाणिज्यिक , निजी नल कूप , निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार ने 8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक एक मुफ्त समाधान योजना ओटीएस की घोषणा की है । सर्वर फेल होने के कारण पूरे दिन काउंटर पर उपभोक्ता कतार लगाकर खड़े रहे । क्षेत्र से काउंटर पर आए रेनू बरनवाल भाटपार रानी , दीपक तिवारी बलुआ अफगान , दुर्गेश पुरैना , शैलेश रावत भुड़वार , आकाश गुप्ता प्रतापपुर , आदि ने बताया कि वह ओटीएस योजना अंतर्गत विद्युत बकाया बिल जमा करने हेतु प्रक्रिया पूरी करने के बाद काउंटर पर सुबह 10:00 बजे से खड़े हैं । आए दिन सर्वर फेल रहता है । आज भी सर्वर फेल होने से जमा नहीं हो पा रहा है।
एसडीओ कामतानाथ पांडेय ने बताया कि सर्वर फेल है । चालू होने पर जमा हो जायेगा।