बरहज। बरहज ब्लाक के सभागार में शनिवार को ग्राम व क्षेत्र पंचायत सदस्यो की पहली बैठक हुई। इसमे क्षेत्र पंचायतो की अनुपूरक योजना अंतर्गत कराये गये कार्यो पर चर्चा की गयी तथा नये कार्यो के लिए रूप रेखा तैयार किया गया। वीडिओ चंद्रभूषण यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका मिश्र ने कहा कि क्षेत्र मे विकास कार्य कराये जायेंगे ।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निखिल सिंह राजा ने क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत लंबित कार्यो से लगायत, पूर्ण व अपूर्ण होने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजना के बारे में भी बताया गया।
बैठक में एडीओ पंचायत दिनेश पाठक,डॉ. सिद्धार्थ,पशुधन प्रसार अधिकारी,डॉ. अशोक (कृषि विभाग )के इंचार्ज राधेश्याम, सचिव मदनमोहन पाठक,ओमकार सोनकर, विशाल श्रीवास्तव,नवनीत सिंह,ज्योति स्वरूप आदि ने कार्ययोजना पर प्रकाश डाला देखना है कि विकास में कितनी गति आ रही है।