शहनेयाज़ अहमद
मड़ियाहूं ,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महतवाना मोहल्ले संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की शाम आग लग जाने से समूचा घर आग की चपेट में आ गयाl
क्षेत्रीय लोगों ने आग लगते ही घर में पहुंचकर गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया तथा फायर ब्रिगेड की 4 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका फिर भी आग लगने के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पाईl
मड़ियाहूं कोतवाली के महतवाना मोहल्ले में द्वारिका आईटी माल के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे सुनील सेठ कबाड़ी का मकान हैl
मकान के अंदर और बाहर लगभग दो ट्रक रद्दी कागज कार्टून प्लास्टिक तथा कांच के समान रखा हुआ थाl
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग धीरे-धीरेइस कदर फैला कीपूरे घर को चपेट में ले लिय सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कियाl
एक-एक कर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तथा दो जेसीबी मंगाई गईl लगभग चार-पांच घंटे कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सकाl
आग में सोना चांदी के बर्तन कपड़ा समेत लाखों रुपए नुकसान होने काअनुमान हैl
मौके पर एसडीएम लाल बहादुर नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह व राजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल, जितेंद्र देव पांडे कांस्टेबल सहित तमाम पुलिस बल के जवान तथा फायर ब्रिगेड के जवान, सहित तमाम लोग मौजूद रहेl