Even after two years of the death of late accountants Nagendra Choudhary and Sarvjeet Choudhary, their dependents
बांसी। जी टी एस , ग्रेच्युटी आदि का भुगतान नही होने व लंबित समस्याओं को लेकर लेखपाल संघ तहसील कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मांग पूरी होने तक लेखपाल पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। दिवंगत लेखपालों के आश्रितों के बकाया देयकों का भुगतान न होने पर 18 नवंबर को एक 10 सुत्रिय प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त प्रस्ताव में निर्धारित समय- सीमा के गुजर जाने के उपरान्त पुन: एक अनुस्मारक पत्र दिनांक 25 नवंबर को दिया गया। पारित प्रस्तावों के प्रति उदासीन रवैया अपनाये जाने व समस्माओं के समाधान में कोई रुचि नहीं लिए जाने के कारण तहसीलदार बांसी के स्थान्तरण का भी प्रस्ताव पारित किया गया।उक्त पत्रो का संज्ञान नहीं लिए जाने व समस्याओं का समाधान न होने पर लेखपाल संघ एक दिसंबर से आनलाईन कार्यो का बहिष्कार किए थे।आज की बैठक में लेखपाल संघ ने पूर्णबहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक में अध्यक्ष विनोद गौतम,मंत्री भानू प्रताप ,असलम परवेज ,अंकिता रंजन, हिरा अंसारी उपेन्द्र कुमार राठौर,प्रियंका त्रिपाठी ,नितिन कुमार संगठन मंत्री आदि मौजूद थे।
योग मनुष्य को अवसाद से बाहर निकाल कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है – डा मिथिलेश