भलुअनी, देवरिया । वीर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करते हुये अपना बलिदान दे दिया था । उन्ही बलिदानियों की याद में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को वीर क्रांतिकारियों को समर्पित एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदानी संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड द्वारा नगर पंचायत भलुअनी के दुर्गा मन्दिर परिसर में किया गया था । इस शिविर में देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत एक व्यवसायी परिवार के तीन सदस्यों ने रक्तदान कर अनूठा सन्देश दिया । स्वर्ण व्यवसायी मोहनलाल वर्मा के परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल 42 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ।

मोहनलाल वर्मा की बड़ी बहू आरती सोनी, आरती के पति सूरज वर्मा व देवर सागर वर्मा ने क्रांतिकारियों के सम्मान में अपना रक्तदान किया । आरती सोनी ने रक्तदान करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि जैसे ही मुझे पति द्वारा यह जानकारी मिली कि बलिदानी क्रांतिकारियों को समर्पित रक्तदान शिविर लगा है मैं अपने को रोक नही पायी और आकर अपना पहला रक्तदान किया । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर क्रांतिकारी देश के लिये अपनी जान दे सकते हैं तो हम सभी का भी दायित्व बनता है कि उनके नाम पर हम भी रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाते हुये उन बलिदानियों के सपनों को साकार करें । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारीपुर मन्दिर के महंत गोपालदास जी, अतिविशिष्ट अतिथि निफा के स्टेट चेयरमैन संजय पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्ता, ब्लाक प्रमुख छट्ठू यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार, जितेंद्र सागर व विशिष्ट अतिथि सभी वार्डो के सभासद रहे ।
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को ब्लड बैंक टीम द्वारा डोनर कार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । आयोजनकर्ताओं ने विशेषकर इस परिवार सहित सभी रक्तवीरों, अतिथियों व उपस्थित लोंगों का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *