लाचारी का जीवन जी रहा परिवार

Updated: 04/07/2023 at 7:31 PM
IMG-20230704-WA0007
सलेमपुर देवरिया/ एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सभी लोगों के सुख सुविधा की ध्यान में रखते हुए करोना काल से ही मुफ्त में राशन दिया जा रहा है लेकिन आज भी अधिकांश:ऐसे परिवार हैं जो विभागीय उदासीनता के शिकार हैं लोगों का कहना है कि सरकार की जो गरीब कल्याण योजना चलाई जा रही है वह कुछ ही गरीबों को मिल रहा है नहीं तो यह सारी सुविधाएं कहीं ना कहीं राजनेता के लोग ही भोग करते हैं.
जी हां अधिकांशत गांव में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कुछ लोग सरकार के भय से अपनी बात नहीं कर पा रहे हैं लेकिन सर्वथा सत्य है हम बात कर रहे हैं चेरो निवासी घनश्याम गोड की विगत कुछ वर्ष पहले घनश्याम गोड की सड़क हादसे में चोटिल हो गए तब से उनका सही इलाज न होने के कारण एक ही बिस्तर पर पड़े रहते हैं घनश्याम के दो छोटे पुत्र हैं और एक किशोरी है किशोरी भी शुरू से ही दिव्यांग है लेकिन घनश्याम का कहना है कि उन्हें न तो गरीब कल्याण योजना के तहत किसी प्रकार का लाभ मिला ना ही प्रधानमंत्री योजना के तहत उनको घर ही मिला और ना ही उन्हें राशन ही मिलता है जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके लेकिन विभाग के संबंधित अधिकारी राजनेता और कर्मचारी आज तक इनके परिवार को देखने तक नहीं गए अगर कोई अन्य का टुकड़ा देता है तो यह अपने परिवार के साथ भरण-पोषण करते हैं नहीं तो उपवास करके ही सोना पड़ता है।

Avneet kaur अपने आने वाले फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेके काफी सुर्खियों में हैं |
First Published on: 04/07/2023 at 7:31 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India