देवरिया। जिले के भलुअनी थाना के पडरी गुर्राव गांव के रहने वाले एक किशोर की बुधवार की दोपहर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें देवरिया पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों को गिरफ्तारी करने के आदेश दिए थे, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और विवेचक बदलने की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इससे देवरिया गोरखपुर मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम के हालात बन गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुला ली गई। परिजनों का आरोप था कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है, आरोपियों को बचा रही है। उन्होंने एसपी से घटना की जांच कर रहे विवेचक को बदलने की मांग की।एसपी संकल्प शर्मा ने छात्र के परिजनों से अपने कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिजनों की विवेचक को बदलने की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने तुरंत विवेचक बदलने का आदेश दिया व बताया की पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।