मुआवजे को लेकर किसानों ने भरी हुंकार

Updated: 16/03/2024 at 8:03 PM
Farmers raised hue and cry over compensation

बरहज ,देवरिया। भूमि बचाओ संघर्ष समिति द्वारा NH 227A रामजानकी मार्ग के बिस्तरीकरण से प्रभावित किसानों की एक बैठक आज दिनांक 16/3/2024 को 11 बजे बरहज बाईपास पर सम्पन हुई।। बैठक में स्वरस्मत से यह तय किया गया की बिना बाजार मूल्य के चार गुना भुगतान किया हम किसान अपनी जमीन NH को नही देंगे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने को कास्तकार तैयार है। बैठक को सम्बोधित करते हुए भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनहीन एवं किसान विरोधी है उनका ध्यान किसान के हितों पर न होकर कारपोरेट जगत के तरफ है। सरकार किसानों के हित में बाजार मूल्य के चार गुना का भुगतान मुआवजा के रूप में प्रभावित कस्तकारो को करे त्रिपाठी ने कहा कि हम सरकार के विकास कार्यों के विरोधी नही है। किन्तु किसानों के हितों के अनदेखी नहीं होने देंगे इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

देवरिया, (सू0वि0), 16 मार्च जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी

त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसान को मुवावजा के भुगतान हेतु सर्किल रेट के 2/3 कटौती किया जाना गैर वाजिब तथा अधिनियम में वाणिम के विपरीत है। बैठक को संबोधित करते हुए विजय रावत ने कहा कि सरकार अगर किसानों को नियम संगत तरीके से मुआवजा का भुगतान नहीं करती है तो प्रभावित किसान सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।।बैठक की अध्यक्षता राजाराम यादव के नेतृत्व में हुई ।इस दौरान मुख्य रूप विकास यादव, अमीन खां ,हाफी , अजीत कुमार, अभिमन्यु ,सुरेन्द्र, ब्रिजनन्द, रामआशीष, महन्त, नवीन गुप्ता , अरविंद ,अशोक ,विजय बहादुर, शेर लाला ,अजय, बाके, इंदिजित, आंनद आदि लोग मौजूद रहे।

 

First Published on: 16/03/2024 at 8:03 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India