रुद्रपुर देवरिया-
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कुछ हद तक कमज़ोर पड़ी है।कोरोना वैक्सिनेशन का अभियान भी जारी है,लेकिन लोगों की लापरवाही एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ा रही है।कोरोना से बचने के लिए लोग वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं,लेकिन वैक्सीन की किल्लत होने के कारण यहां पर उमड़ रही भीड़ ही चिंता बढ़ाने का काम कर रही है।
रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन हो रहा है ऐसे में सबसे बड़ी चिंता की बात यही है कि कहीं वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उमड़ रही भीड़ ही बड़ी समस्या का कारण ना बन जाए जबकि डेल्टा वायरस की दस्तक क्षेत्र में हो चुकी है। अस्पताल स्टाफ के अनुसार वैक्सीन की कम डोज़ मिल रही हैं, ऐसे में अस्पताल की ओर से कोशिश की जा रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।स्वास्थ्य अधीक्षक के मोबाइल से कई बार सम्पर्क करने पर फोन नही उठा।लोग अपने मे धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन कर रहे कर्मचारियों और लोगों के बीच विवाद की स्थिति भी बन बैठी। लोगों की शिकायत है कि गर्मी में घण्टो इंतज़ार करना पड़ रहा है,फिर भी यहां पर पानी या पंखे की व्यवस्था नहीं है।नगर व क्षेत्र के बाजारो में निकले अधिकांश लोग कोरोना संक्रमण से बचने में जागरूक नहीं दिख रहे है। मास्क होने के बावजूद कुछ लोग इसे सही ढंग से पहने हुए नहीं थे। वहीं कुछ तो बिना मास्क के ही घर से निकल पड़े। कोरोना की संक्रमण दर फिलहाल शून्य है। लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। बावजूद इसके कुछ लोगों की लापरवाह बने हुए हैं। ऐसे में इनकी लापरवाही दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
Discussion about this post